Wednesday, May 9, 2012

HPTET : जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार


HPTET : जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार


Himachal Pradesh TET Examination News

कार्यालय संवाददाता, धर्मशाला : प्रदेश सरकार के फैसले पर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने शनिवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया। उन्होंने टेट में एनटीटी व ईटीटी को शामिल करने पर इस वर्ग ने अपने साथ भेदभाव बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिला जेबीटी संघ के प्रधान शुभेंदु, महासचिव राजेश सूर्यवंशी, संयुक्तसचिव पुष्पिंद,्र सदस्य ओमप्रकाश, अभिषेक, विकास व नंद लाल ने कहा कि पहले सरकार ने टेट की शर्त थोपी। अब एनटीटी और ईटीटी को भी इसमें शामिल कर उनके भविष्य को सरकार ने बर्बाद करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु पहले ही मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। ऐसे निर्णय से उनका मनोबल और गिरेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। एक साल वाली डिग्रियों को सरकार जेबीटी के बराबर मान रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ अपने संस्थानों में उन्हें प्रशिक्षण दे रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसा कर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले। ऐसा न होने पर प्रशिक्षु सोमवार से हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। वहीं, बेरोजगार एवं अपंग कल्याण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष तकदीर सिंह ने जेबीटी प्रशिक्षुओं की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार से फैसले को बदलने का आग्रह किया है


News : Jagran (6.5.12)

No comments:

Post a Comment