Himachal Pradesh TET Examination / HPTET News : - http://hptet.blogspot.in/
जेबीटी प्रशिक्षित बैच 2008-10 का क्रमिक अनशन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। यह सब प्रदेश सरकार के अडिय़ल और गलत नीति के कारण हुआ है। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने आजतक नौकरी के नाम पर केवल आश्वासन ही दिया है।
प्रदेश सरकार ने पहले भूतपूर्व सैनिकों की नौकरी का बहाना किया और उसके बाद नालागढ़ और रेणुका चुनावों का बहाना किया। उसके बाद केवल इसी बैच 2008-10 के पांच प्रशिक्षितों को नौकरी दी। आगे की प्रक्रिया फिर रोक दी है। नौकरी देने से बचने के लिए प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने टीईटी करवाने का एक नया शिगूफा छोड़ दिया है। केवल पांच लोगों को टीईटी में राहत किस आधार पर दी गई। इस बैच 2008-10 की अधिसूचना 2008 में निकल चुकी है। जबकि आरटीआई एक्ट के तहत टीईटी 2010 में लागू हुआ है। इसलिए नए संशोधित नियम बैच 2008-10 पर लागू नहीं होते है। यदि बीच में कोई संशोधित होता है तो वह संशोधन के बाद की अधिसूचना पर प्रभावी होता है। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर पूर्ण और कुशाला बैठे हैं।
News : bhaskar.com (9.5.12)
जेबीटी प्रशिक्षुओं की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी
जेबीटी प्रशिक्षित बैच 2008-10 का क्रमिक अनशन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। यह सब प्रदेश सरकार के अडिय़ल और गलत नीति के कारण हुआ है। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने आजतक नौकरी के नाम पर केवल आश्वासन ही दिया है।
प्रदेश सरकार ने पहले भूतपूर्व सैनिकों की नौकरी का बहाना किया और उसके बाद नालागढ़ और रेणुका चुनावों का बहाना किया। उसके बाद केवल इसी बैच 2008-10 के पांच प्रशिक्षितों को नौकरी दी। आगे की प्रक्रिया फिर रोक दी है। नौकरी देने से बचने के लिए प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने टीईटी करवाने का एक नया शिगूफा छोड़ दिया है। केवल पांच लोगों को टीईटी में राहत किस आधार पर दी गई। इस बैच 2008-10 की अधिसूचना 2008 में निकल चुकी है। जबकि आरटीआई एक्ट के तहत टीईटी 2010 में लागू हुआ है। इसलिए नए संशोधित नियम बैच 2008-10 पर लागू नहीं होते है। यदि बीच में कोई संशोधित होता है तो वह संशोधन के बाद की अधिसूचना पर प्रभावी होता है। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर पूर्ण और कुशाला बैठे हैं।
News : bhaskar.com (9.5.12)
No comments:
Post a Comment