Saturday, November 29, 2014

HPTET : अब 14 दिसंबर को होगा जेबीटी टेट HPTET EXAM SCHEDULE CHANGED AND NOW IT IS ON 14TH DECEMBER 2014

Himachal Pradesh TET Examination / HPTET News : - http://hptet.blogspot.com/
HPTET अब 14 दिसंबर को होगा जेबीटी टेट
 HPTET EXAM SCHEDULE CHANGED AND NOW IT IS ON 14TH DECEMBER 2014

Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test News : 



धर्मशाला : अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा(टेट) 14 दिसंबर को होगी। पहले इसकी तिथि 13 दिसंबर को निर्धारित थी। शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. हरीश गज्जू के मुताबिक 13 दिसंबर को पूर्व निर्धारित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा होने के चलते जेबीटी टेट की परीक्षा में बदलाव किया गया है।

जेबीटी की रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग दो दिसंबर को

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में मान्यता प्राप्त जेबीटी के निजी शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों की रिक्त सीटों को सत्र 2013-15 को भरने के लिए जेबीटी (सीईटी) 2014 के चयनित परीक्षार्थियों की काउंसलिंग दो दिसंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू के अनुसार काउंसलिंग सुबह दस बजे शुरू होगी। इसके लिए पात्र परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश पत्रों में दिए पते पर अनुक्रमांक पत्र भेज दिए गए हैं और उन्हें वर्ग बार बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया गया है।

 news sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 01:12 AM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 01:12 AM (IST)


****************************************

14 दिसंबर को होगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के युवाओं को साल बचाने के साथ भविष्य संवारने का मौका भी दिया है। प्रदेश के युवाओं की मांग पर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी टैट की परीक्षा में फेरबदल किया है।

इसके चलते अब जेबीटी टेट की परीक्षा 13 की बजाए अब 14 दिसंबर को संचालित की जाएगी। पूर्व में जेबीटी टैट की परीक्षा में बदलाव के बाद नई तिथि का युवाओं ने विरोध किया था।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बोर्ड की जेबीटी टैट की परीक्षा तिथि की घोषणा से पूर्व डेट शीट जारी की थी। इसके चलते 13 दिसंबर को हिमाचल विवि की स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा रखी गई थी। इसलिए बोर्ड ने नई तिथि का शैड्यूल जारी होने के बाद युवाओं ने इसका विरोध किया था




No comments:

Post a Comment