Wednesday, January 7, 2015

HPTET हिमाचल के 4000 शिक्षकों को सरकार का तोहफा

Himachal Pradesh TET Examination / HPTET News : - http://hptet.blogspot.com/

HPTET हिमाचल के 4000 शिक्षकों को सरकार का तोहफा

ब्यूरो मंगलवार, 6 जनवरी 2015
अमर उजाला, शिमला

4000 टीचर आएंगे अनुबंध पर

हिमाचल में लगभग 4000 और पीटीए शिक्षक अनुबंध पर आएंगे। सोमवार को सरकार ने इसका रास्ता साफ कर दिया। सरकार ने गैप पीरियड वाले शिक्षकों को भी बड़ी राहत देते हुए उनके अवकाश को विभिन्न कारणों से कंसीडर करने का फैसला ले लिया है।

अभी तक करीब 2000 शिक्षक ही अनुबंध पर आ पाए थे। ये पीजीटी, टीजीटी, डीपीई और सीएंडवी हैं। अब लगभग 6810 पीटीए शिक्षकों में से करीब 800 से अधिक शिक्षक ही अनुबंध पर लाने शेष रह जाएंगे।

नियमित होने से बचे 10 साल पूरा कर चुके लगभग 57 पैरा शिक्षकों का रेगुलर होने का रास्ता भी साफ हो गया है। इन पर भी अवकाश के यही नियम लागू होंगे।

No comments:

Post a Comment